AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिली राहत, इस मामले में मिली जमानत

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लान्ड्रिंग केस में ओखला से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह को बड़ी राहत मिली है। राउज एवेन्यू अदालत से विधायक अमानतुल्लाह (AAP MLA Amanatullah Khan) को जमानत मिल गई है।

बता दें कि अमानतुल्लाह खान को ईडी  में पेश होने के लिए कई बार समन जारी किया गया था लेकिन वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। बाद में उच्चतम न्यायालय ने उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने का आदेश दिया। इसके बाद अमानतुला खान ईडी के समक्ष पेश हुए थे।

हालंकि बाद में रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने यह कहा कि अमानतुल्लाह खान ईडी  के एक समन पर जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए जबकि ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए कई बार समन किया था। कोर्ट ने कहा कि विधायक को अदालत में पेश होना पड़ेगा। कोर्ट के इसी आदेश का पालन करते हुए अमानतुल्लाह खान आज रॉउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट ने उन्हें पेशी के बाद जमानत दे दी। कोर्ट ने अमानतुल्लाह को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है।

Also Read: संदेशखाली में NSG ने किया बड़ा सर्च ऑपरेशन, बड़ी मात्रा में बरामद हुए हथियार और…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.