जम्मू-कश्मीर बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों की नाव झेलम नदी में पलटी, 4 की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया। जब एक स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नाव झेलम नदी में पलट गई। इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे अभी लापता हैं। जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

खतरे के निशान के करीब बह रही नदी

बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में मौसम खराब है। पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। राज्य में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के एक दल को तैनात करके एक बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

तो वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। इसमें ज्यादातर बच्चे हैं। मामले को लेकर श्रीनगर के जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन ये जारी है। वहीं आपदा प्रबंधन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने के बाद SDRF की टीम मौके पर तैनात है। लापता लोगों को खोजा जा रहा है।

पुंछ में चार लोगों का किया गया रेस्क्यू

तो वहीं पुंछ जिले की मेंढर में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मेंढर के छत्राल इलाके में नदी के बीच तेज बहाव में फंसे चार लोगों का रेस्क्यू किया गया है। भारी बारिश की वजह से नदियां-नाले उफान पर हैं। वहीं प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कि नदियों के पास न रहें।

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि झेलम नदी में एक नाव पलटने की खबर से बेहद चिंतित हूं। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाएगा।

Also Read: BSP Candidates List: बीएसपी ने मैनपुरी से बदला उम्मीदवार, यूपी की 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.