दिल्ली में बीजेपी की आज लगातार दूसरे दिन बैठक, वाजपेयी की जयंती और राममंदिर के उद्घाटन पर होगी चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk : भाजपा ने 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी पर मंथन शुरू कर दिया है, जहां पार्टी के बड़े नेताओं की दिल्ली स्थित पार्टी ऑफिस में 22 दिसंबर से मीटिंग चल रही है। यह मीटिंग कल देर रात तक चली जो आज भी जारी है। वहीं 22 दिसंबर को शुरू हुई बैठक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने किया।

जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेता, राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए, आज गृह मंत्री अमित शाह समापन सत्र को संबोधित करेंगे। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दो दिन की बैठक में पार्टी के नेता 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

इसके साथ ही 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रमों और अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन पर आज की बैठक में चर्चा होगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद यह पार्टी की पहली बड़ी बैठक है, वहीं बैठक में जीत की रणनीतियों पर इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष प्रेजेंटेशन दे सकते हैं।

जिसके आधार पर ही आगे संसदीय क्षेत्रों के टिकटों को लेकर फार्मूला तय किया जा सकता है, इसमें जातीय समीकरण और महिलाओं को तवज्जो दिया जाएगा।

Also Read : राम भक्तों की हत्यारी समाजवादी पार्टी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम न बुलाएं : भाजपा सांसद ने की अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.