UP News : सीएम योगी आज सीतापुर और बहराइच में करेंगे जनसभा, कार्यक्रम की तैयारियां तेज

UP News : सीएम योगी आज यानी मंगलवार को दो लोकसभा क्षेत्र सीतापुर और बहराइच में चुनाव प्रचार करेंगे, जहां वह करीब 12 बजे सीतापुर के मिश्रिख में जनसभा करेंगे फिर दोपहर में डेढ़ बजे बिसवा में रैली करेंगे। फिर बहराइच के नानपारा में 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वहीं बसपा प्रमुख मायावती धौरहरा और खीरी में जनसभा करेंगी।

वह बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी और अंसय सिंह कालरा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगी। बात करें सीएम योगी के सीतापुर जनपद के कार्यक्रम की तो सीएम योगी आदित्यनाथ जिले की मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में मिश्रिख लोकसभा सीट से प्रत्याशी सांसद अशोक रावत के समर्थन में मेला मैदान और विधानसभा सेवता क्षेत्र के अन्तर्गत अक्सोहा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मिश्रिख इलाके में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा सीट मिश्रिख से भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में मेला मैदान में 11:50 बजे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिश्रिख में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात सीतापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सांसद राजेश वर्मा के समर्थन में सेवता विधानसभा के स्थान अक्सोहा में दोपहर 1:30 बजे विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। जिले के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की जनसभा स्थलों का सोमवार को निरीक्षण कर अधिकारियों के संबंधित निर्देश दिए हैं।

Also Read : Lok Sabha Election: ‘भाजपा समर्थक मतदाताओं को धमका रहे’, तीसरे फेज के मतदान के बीच सपा का गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.