अम्बेडकरनगर में ब्लड संकट, ज़िला अस्पताल में 15 यूनिट बचा खून, मरीज़ परेशान

Ambedkarnagar Blood Crisis : अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक में ब्लड का संकट बढ़ गया है। ब्लड न होने से जरूरतमंदों को ब्लड के लिए मेडिकल कॉलेज तक जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में 300 यूनिट की क्षमता का ब्लड बैंक बना है, जहां मौजूदा समय में केवल 15 यूनिट खून बचा है। इसमें ए पॉजिटिव, ए निगेटिव, बी निगेटिव, ओ निगेटिव का एक भी यूनिट ब्लड नहीं बचा है।

जिला अस्पताल में 300 यूनिट का ब्लड बैंक

ब्लड की कमी होने से मरीजों को इधर-उधर दौड़ना न पड़े इसके लिए जिला अस्पताल में 300 यूनिट का ब्लड बैंक बनाया गया था। ब्लड बैंक बनने के बाद मरीजों को काफी सुविधा होती है, लेकिन मौजूदा समय में ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी है। ब्लड बैंक में मात्र 15 यूनिट खून बचा है, जिसमें बी पॉजिटिव के दो यूनिट ए बी पॉजिटिव दो यूनिट, ओ पॉजिटिव के 10 यूनिट, एबी निगेटिव के एक यूनिट खून बचा है।

ज़रूरतमंदों को हो रही परेशानी

ए पॉजिटिव बी पॉजिटिव ए निगेटिव बी निगेटिव ओ निगेटिव का एक भी यूनिट खून नही बचा है। गुरुवार को ब्लड लेने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे मरीजों के तीमारदारों धर्मेंद्र, कलावती आदि को मायूस होकर लौटना पड़ा। ब्लड बैंक पहुंचने वाले मरीजों को बताया गया कि ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं है। कर्मचारियों ने उन्हें संबंधित ग्रुप का ब्लड लेने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर जाने की सलाह दी। ऐसे में मरीजों और तीमारदारों को मेडिकल कॉलेज तक की दौड़ लगानी पड़ रही है।

 

Read Alos : UP News : आज लखनऊ में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे जेपी नड्डा, इस जगह जुटेंगे कार्यकर्ता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.