Breaking News: इंतज़ार ख़त्म, CBSE 12वीं और 10वीं के नतीजे घोषित

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के लाखों छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म हो गया।

Sandesh Wahak Digital Desk: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के लाखों छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म हो गया। बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। आज लगभग 16 लाख छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी देने की प्रक्रिया से दूर रहने का भी फैसला किया है।

यहाँ से करें चेक- CBSE Board Result 2023 Live

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीबीएसई विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं करेगा। हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवीण्यता (मेरिट) प्रमाणपत्र जारी करेगा जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत कोविड-19 महामारी फैलने से पहले 2019 के 83.40 प्रतिशत से अधिक है। पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।

हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है और उनकी उत्तीर्ण दर छह प्रतिशत अधिक रही। सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 16.60 लाख से अधिक छात्र बैठे थे।

त्रिवेंद्रम क्षेत्र में सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 78.05 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 1.25 लाख से अधिक विद्यार्थियों को कम्पार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है।

Also Read: छत्तीसगढ़ : शराब सिंडिकेट घोटाले में एक और गिरफ्तारी, ईडी ने कसा शिकंजा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.