Uttarakhand: सोनिया शर्मा को BSP ने किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का लगा आरोप

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तराखंड के हरिद्वार में बसपा से खानपुर विधायक उमेश शर्मा की पत्नी सोनिया शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बसपा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी की तरफ से उनका निष्कासन पत्र जारी किया गया है. सोनिया शर्मा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाए गए हैं. उमेश शर्मा खानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं. उनकी पत्नी ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी.

BSP Sonia Sharma

बसपा ने सोनिया शर्मा को प्रदेश महासचिव और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया था. कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनाव में वो बसपा से प्रत्याशी भी होंगी. इसी वजह से वो पार्टी के कार्यक्रमों से लेकर राजनीति क्षेत्र में काफी सक्रिय भी हो गई थीं. उनकी ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी गई थी. लेकिन, इससे पहले ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

वहीं, बसपा जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है. उनकी तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि सोनिया शर्मा की ओर से पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाई जा रही थी. साथ ही, पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी वह संलिप्त पाई जा रही थीं. यह रिपोर्ट मिलने पर विभिन्न सूत्रों से छानबीन कराने पर इसकी पुष्टि हुई थी.

BSP Sonia Sharma

चौधरी ने बताया कि सोनिया को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी थी. इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. जिससे उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

 

Also Read: ‘मेरी कभी भी हत्या हो सकती है और इसके जिम्मेदार…’, जिलाध्यक्ष ने OP राजभर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.