ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल करेंगे कप्तानी, आर अश्विन की हुई टीम में वापसी

Sandesh Wahak Digital Desk : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, वहीं पहले दो मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।

इसके साथ ही विराट कोहली और अन्य सीनियर प्लेयर्स को भी शुरुआती दो मैच में आराम दिया गया है, जहाँ बड़ी बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन की फिर से वनडे टीम में वापसी हुई है और वो अब वर्ल्ड कप टीम में भी नज़र आ सकते हैं।

बता दें टीम इंडिया के सीनियर्स प्लेयर्स को शुरुआती दो मैच में आराम दिया गया है, जहाँ विराट कोहली-रोहित शर्मा-हार्दिक पंड्या-कुलदीप यादव को आराम मिला है। वहीं चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने बताया कि सभी सीनियर प्लेयर्स लगातार खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें शुरू के दो मैच में आराम दिया गया है, साथ ही जिन खिलाड़ियों को एशिया कप में मौका नहीं मिला उन्हें यहां टेस्ट किया गया है।

इन स्थानों पर आयोजित होंगे मैच-

22 सितंबर: मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
24 सितंबर: इंदौर, दोपहर 1.30 बजे
27 सितंबर: सौराष्ट्र, दोपहर 1.30 बजे

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: Asia Cup Final: भारत की शानदार जीत, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.