Chhattisgarh Elections: रायपुर में शाह-नड्डा की मैराथन बैठक, पूरे दमखम से जुटी बीजेपी

Chhattisgarh Elections 2023: आगामी विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी ताकत से जुट गई है, वहीं चुनाव को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रायपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लगभग सात घंटे तक चर्चा की।

जानकारी के अनुसार रायपुर में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चली बैठक के दौरान उम्मीदवारों के चयन और पीएम नरेन्द्र मोदी की आगामी छत्तीसगढ़ यात्रा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें रायपुर में गुरुवार दोपहर से चल रही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक रात करीब 9 बजे खत्म हो गई, जहाँ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष के साथ अमित शाह ने पार्टी नेताओं की करीब 7 घंटे तक बैठक ली।

ठीक इसके बाद अमित शाह और जेपी नड्डा एकसाथ गाड़ी में बैठकर निकल गए, बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। वहीं इस बैठक में 30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को बस्तर में होने वाली नरेंद्र मोदी की सभाओं को लेकर भी समीक्षा की गई, जहाँ इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, पार्टी के राज्य प्रभारी ओम माथुर, सह-प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें बीजेपी को छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में साल 2003 से 2018 तक यानी 15 साल सत्ता में रहने के बाद 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है।

Also Read: 1500 रथयात्रा निकालेगी बीजेपी, कर रही यह बड़ी तैयारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.