Monsoon Update : 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, जानें कब तक है यूपी में बारिश के आसार
Monsoon Update : इस साल मानसून सामान्य तारीख से एक दिन पहले ही केरल दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को मानसून केरल पहुंचेगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। मौसम विभाग ने बुधवार देर रात यह अनुमान जारी किया। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है।
विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून के दो दिन पहले यानी 19 मई को ही पहुंचने की संभावना है जबकि वहां दस्तक देने की सामान्य तारीख 21 मई है। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था।
IMD के आंकड़ों के अनुसार बीते 150 साल में मानसून के केरल पहुंचने की तारीखें काफी अलग रही हैं। 1918 में मानसून सबसे पहले 11 मई को केरल पहुंच गया था, जबकि 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल पहुंचा था। बीते चार साल की बात करें तो 2020 में मानसून 1 जून को, 2021 में 3 जून को, 2022 में 29 मई को और 2023 में 8 जून को केरल पहुंचा था।
दूसरी ओर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जून, दिल्ली और राजस्थान में 28 से 30 जून तक मानसून आने की संभावना है, वहीं, मध्य प्रदेश में 15 जून तक मानसून की दस्तक हो सकती है।
Also Read : ‘जो करे केजरीवाल को प्यार, वो करे मोदी को इनकार’ लोकसभा चुनाव को लेकर AAP ने दिया नारा