Chief Election Commissioner Of India: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, जानें वजह…

Chief Election Commissioner Of India: लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है. गृह मंत्रालय द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। दरअसल, हाल ही में IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद ही गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है.

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीईसी कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को लगभग 40-45 सशस्त्र कमांडो की एक टुकड़ी तैनात करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

जांच एजेंसी ने सुरक्षा बढ़ाने की सिफारिश की थी

राजीव कुमार को Z कैटगरी की सुरक्षा देने का फैसला IB की एक रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से तैयार की गई रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों की सिफारिश की गई थी. देश भर में यात्रा के दौरान सशस्त्र कमांडो CEC राजीव कुमार के साथ रहेंगे. यह कदम सात चरणों में होने जा रहे आम चुनाव की तैयारियों के बीच उठाया गया है। बता दें कि आम चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा।

15 मई 2022 को बने थे मुख्य चुनाव आयुक्त

बता दें कि राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 15 मई 2022 को 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था. उन्हें एक सितंबर, 2020 को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.

भारत में सुरक्षा श्रेणियां

1- एक्स श्रेणी 2 कर्मियों का एक सुरक्षा विवरण है, जिसमें कोई कमांडो नहीं बल्कि केवल सशस्त्र पुलिस कर्मी होते हैं.

2- Y श्रेणी में 8 कर्मियों का सुरक्षा विवरण होता है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं.

3- Y+ श्रेणी में 11 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 2-4 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं.

4- Z श्रेणी में 22 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 4-6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं.

5- Z+ श्रेणी में 55 कर्मियों की सुरक्षा होती है, जिसमें 10+ NSG कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं.

6- विशेष सुरक्षा समूह एक विशिष्ट बल है जिसका विवरण वर्गीकृत किया जाता है और केवल भारत के प्रधानमंत्री को प्रदान किया जाता है.

इस बार 7 चरणों में होंगे मतदान

चुनाव आयोग ने पिछले महीने ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. जिसके अनुसार इस बार भी 2019 की तरह सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई और चौथा चरण 13 मई को होगा. इस बार मतदान का पांचवां चरण 20 मई को है. जबकि छठा चरण 25 मई को और सातवां 1 जून को होगा। मतदान की गिनती 4 जून को होगी.

Also Read: Lok Sabha Election: पीलीभीत में आज पीएम मोदी की विशाल रैली, जनसभा को भी करेंगे संबोधित, जानिए पूरा कार्यक्रम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.