Lucknow: ‘प्रथम राष्ट्र, सदैव प्रथम’ की थीम पर बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस का उत्सव

Sandesh Wahak Digital Desk: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ में ‘बदलाव- एक कदम शिक्षा की ओर’ संस्था की तरफ से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इसके अंतर्गत आलमबाग स्थित मालिन बस्ती के बच्चों के माध्यम से ‘प्रथम राष्ट्र, सदैव प्रथम’ की थीम पर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

संस्था के संस्थापक व युवा गीतकार सोमनाथ कश्यप ने बताया कि हमारी इस बार की थीम ‘प्रथम राष्ट्र, सदैव प्रथम’ के माध्यम से बच्चों की अंतरात्मा में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल किया गया. ये बच्चे ही हमारे राष्ट्र की पूंजी हैं. इनका निवेश सही दिशा व मार्ग में होना बेहद ज़रूरी है.

Lucknow Indipendence Day

संस्था के संरक्षक तरुण कुमार ने सभी बच्चों को राष्ट्र के प्रति हम किस तरह संकल्पित हो सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से समझाया. संस्था के महासचिव आकाश पाल ने सभी बच्चों को आज़ादी के रणबांकुरो को याद करते हुए उनके विशेष योगदान के बारे में बताया.

कार्यक्रम का प्रारंभ सलोनी व इमरान ने राष्ट्रगीत गाकर शुरु किया. कविता ने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गाकर सभी को उत्साहित किया. उक्त कार्यक्रम में शानू पाल, विवेक शुक्ला, आनंद बाजपेई, शाहरुख़ खान और दाऊद अहमद आदि लोग मौजूद रहे.

 

Also Read: प्रकृति से खिलवाड़ करेंगे तो उसके दुष्परिणाम से बच नहीं पाएंगे: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.