UP Crime: बुजुर्ग दंपति की पीटकर की गयी हत्या, स्वतंत्रता दिवस पर डबल मर्डर से सनसनी

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर मथुरा से सामने आ रही है, जहाँ मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डबल मर्डर की सनसनी से वारदात ने खलल डाल दिया। जानकारी के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र के रामपुर मुडेसी गांव में खेत पर बने मंदिर में 75 वर्षीय दंपती की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दूसरी ओर वारदात स्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस करीबियों पर ही शक जाता रही है। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, इसके साथ ही फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।

Mathura Crime News
Mathura Crime News

बता दें रामपुर मुडेसी गांव का एक हिस्सा मगोर्रा थाने और दूसरा हाईवे थाना क्षेत्र में आता है। जहाँ 75 वर्षीय बुजुर्ग हीरालाल और उनकी पत्नी लीलावती का घर मगोर्रा क्षेत्र में है, जबकि खेत हाईवे थाना क्षेत्र में। 15 वर्ष पहले बुजुर्ग ने खेत पर हनुमान मंदिर का निर्माण कराया और तब से उसी में रहने लगे। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। जहाँ मंगलवार की सुबह जब उनका बड़ा बेटा मोहन चाय देने खेत पर आया तब उन्होंने शवों को देखा। बता दें बुजुर्ग की लाश चारपाई पर थी जबकि महिला की लाश 20 कदर दूरी पर पड़ी मिली।

वहीं माता पिता के शव देखकर बेटा बदहवास हो गया। इस वारदात को लेकर पुलिस हैरान है। आमतौर पर इस प्रकार की घटनाएं लूट या रंजिश में की जाती हैं। मगर, पुलिस ने जब इस वारदात की जांच की तो वहां लूट होने के साथ साक्ष्य नहीं मिले। लीलावती के पास मौजूद पांच हजार रुपये उन्हीं के पास पड़े मिले। वहीं मंदिर पर रखा समान भी सुरक्षित था। दूसरी ओर पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग हीरासिंह और उनकी पत्नी लीलावती बहुत ही व्यवहारिक थे, यहाँ उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। 20 साल पहले खेत पर ही हनुमानजी का मंदिर बनवाया और फिर वहीं रहने लगे। बुजुर्ग दंपती के दो बेटे 45 वर्षीय मोहन और 40 वर्षीय प्रताप सिंह है।

Also Read: UP: मुख्तार अंसारी के परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें, गाजीपुर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.