बढ़ सकते हैं चॉकलेट के दाम, यह है वजह

Sandesh Wahak Digital Desk: क्या आपको भी चॉकलेट अत्याधिक पसंद है? वहीं अब हो सकता है कि बहुत जल्द आपको इसके लिए थोड़े और पैसे चुकाने पड़ें। बता दें जल्द ही चॉकलेट महंगी हो सकती है, वहीं वजह ये है कि जिस चीज से चॉकलेट बनती है यानी कोकोआ बीन्स, उसके थोक रेट पिछले एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

दूसरी ओर चॉकलेट बनाने वालों का यह मानना है कि साल 2024 तक इसकी कीमतें ऊंची ही रह सकती हैं क्योंकि वेस्ट अफ्रीका में कोकोआ बीन्स की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है।

वहीं इस इलाके में दुनिया की दो तिहाई कोकोआ बीन्स की पैदावार होती है, दूसरी ओर भारी बारिश और कीड़े लगने के कारण फसल तबाह हो गई है। जहाँ इस वजह से दुनियाभर में आपूर्ति को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं, इसके साथ ही घाना कोकोआ मार्केटिंग कंपनी यूके के प्रमुख फुआद मोहम्मद अबुबकर के अनुसार दुनियाभर में बीन्स की प्रोसेसिंग में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Also Read: ITR में लगाया फर्जी बिल, तो भरना पड़ेगा इतना जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.