‘एक बार उनसे मुक्ति मिलेगी तो…’, INDIA गठबंधन की बैठक के बाद केंद्र पर बरसे नीतीश कुमार

Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई में चल रही इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) गठबंधन की दूसरे दिन की बैठक समाप्त हो चुकी है. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जितनी पार्टियां साथ मिलकर लड़ रही हैं, जान लीजिए कि जो केंद्र में हैं वो हारेंगे, वो जाएंगे. हम जगह जगह जाकर प्रचार करेंगे. सभी कमेटी बन गई है.

सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी ही बात छपता है. कम करते हैं, ज्यादा छपता है. एक बार उनसे मुक्ति मिलेगी तो आप आजाद होइएगा. ये लोकतंत्र के लिए जरूरी है. देश के इतिहास को ये लोग बदलना चाहते हैं. ये हम नहीं बदलने देंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे. मजबूती के साथ रहेंगे. समाज के हर तबके का उत्थान होगा. किसी की उपेक्षा नहीं होगी. बहुत कोशिश चलता है कि हिंदू-मुस्लिम इधर-उधर हो जाए. देश सबका है.

बिहार के सीएम ने कहा कि सभी मिलकर, अच्छा काम कर रहे हैं. जरूरी है कि सबलोग…हम कोशिश करते रहे कि मिल जाइए. हम चाहते हैं कि हमलोग तेजी से काम करें. आज तय कर लिया है कि तेजी से काम शुरू कर देंगे. कोई ठिकाना नहीं है कि चुनाव समय से पहले हो सकता है. कोई ठीक नहीं है, अलर्ट रहना होगा. इंटरनल बात कर लिए हैं.

 

Also Read: ‘ये हिन्दुस्तान की राजनीति में अब अस्तित्व विहीन…’ मायावती पर सवाल को लेकर भड़के सपा सांसद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.