CM योगी आदित्यनाथ के भाई का हुआ प्रमोशन, अब आर्मी में मिला ये पद

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भाई का प्रमोशन हुआ है. उनके भाई शैलेंद्र को सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है. वे फिलहाल चीन से लगी सीमा पर तैनात हैं. दरअसल, सूबेदार मेजर गढ़वाल स्काउट्स रेजिमेंट में सवोेच्च गैर-कमीशन अधिकारी रैंक है. सेना के अधिकारियों की मानें तो सीएम योगी के भाई एक अच्छे सिपाही हैं.

रिटायर्ड कर्नल ने दी बधाई

अधिकारियों ने कहा कि अगर नेताओं के परिवारों के लोग अच्छे सैनिक या किसान हो तो देश की वास्तविकता को समझेंगे और आम-आदमी के प्रति सहानुभूति रखेंगे. वहीं, रिटायर्ड कर्नल बीएस राजावत ने कहा कि मैं सूबेदार मेजर शैलेंद्र को बधाई देता हूं. वह अच्छे सैनिक होने पर गर्व का अनुभव कराते हैं.

CM Yogi Adityanath Brother Shailendra

कुछ साल पहले एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी के भाई शैलेंद्र ने कहा था कि वह बचपन से देश की सेवा में जाना चाहते थे. इसीलिए वे स्काउट गाइड में शामिल हुए. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने भाई सीएम योगी की तारीफ की थी.

पिता थे फाॅरेस्ट रेंजर

सीएम योगी अपने परिजनों से बहुत कम मिलते-जुलते हैं. सीएम योगी 4 भाई-बहन हैं. इसमें सबसे बड़े मानवेंद्र मोहन, फिर शैलेंद्र और महेंद्र मोहन हैं. सीएम योगी का पूरा परिवार साधारण जीवन बसर करता है. सीमे योगी एक बहन भी है, जो पौड़ी गढ़वाल में भुवनेश्वरी देवी मंदिर के प्रसाद की दुकान चलाती हैं. सीएम योगी के पिता भी फाॅरेस्ट रेंजर रह चुके हैं. योगी का नाथ संप्रदाय से दीक्षा लेने से पहले नाम अजय सिंह था.

बता दें कि गढ़वाल स्काउट यूनिट पहाड़ी सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों के रूप में स्थानीय व्यक्तियों को भर्ती करती है. चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा के कारण यह सीमा काफी महत्वपूर्ण हैं.

 

Also Read: UP: सीएम योगी ने किया शिक्षकों का सम्मान, बोले- शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.