यूपीआई से अब झट से मिलेगा लोन, RBI ने किया यह अहम ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: अब लोन लेने के लिए आपको बैंक जाने या फिर नेट बैंकिंग के जरिये लॉगिन करने की जरुरत नहीं होगी, जहाँ आपके अपने यूपीआई से ही आपको लोन की सुविधा मिलन जाएगी, वहीं इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को दिशा निर्देश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार आरबीआई ने देश के सभी बैंकों से कस्टमर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई पर प्री-सैंक्शंड लोन देने को कहा है, जहाँ आरबीआई के इस फैसले का प्रमुख उद्देश्य यूपीआई पेमेंट सिस्टम के दायरे को बढ़ाना है। जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा कि मौजूदा समय में सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है, वहीं अब इसके दायरे को और भी बढ़ाया जा रहा है।

यूपीआई से अब क्रेडिट लाइंस को फंडिंग अकाउंट के रूप में शामिल करके इसे एक्सपैंड किया जा रहा है, साथ ही आरबीआई ने कहा कि इस सुविधा के तहत, पर्सनल कस्टमर्स पूर्व सहमति से शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक की ओर से लोगों को जारी प्री-सैंक्शंड लोन के माध्यम से पेमेंट, यूपीआई सिस्टम का उपयोग करके ट्रांजेक्शन को इनेबल किया जाएगा।

दूसरी ओर इस प्रोसेस को अमलीजामा पहनाने से पहले सभी बैंकों को पॉलिसी बनानी होगी और अपने बोर्ड से अप्रूवल लेना होगा। इस पॉलिसी में कर्ज कितना दिया जा सकता है, वहीं किन लोगों को दिया जा सकता है और लोन का टेन्योर कितना होगा। इसके साथ ही लोन के बदले कितना ब्याज लगाया जाएगा, इन तमाम बातों को तय किया जाएगा, उसके बाद लोन देने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा।

Also Read: त्योहारी सीजन से पहले एक लाख से अधिक अस्थायी रोजगार देगी Flipkart

Get real time updates directly on you device, subscribe now.