UP: सीएम योगी ने किया शिक्षकों का सम्मान, बोले- शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश से है, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। वहीं उनकी भूमिका काफी उल्लेखनीय है, यही वजह है कि समाज में शिक्षकों को विशिष्ट स्थान दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों का एक पक्ष हर क्षेत्र में वर्तमान पीढ़ी के निर्माण और विद्यार्थियों के मार्ग दर्शन कर राष्ट्र निर्माता बनाने का है तो दूसरा पक्ष भी है। वहीं ट्रेड यूनियन की तरह जो शिक्षक, शिक्षण कार्य से विरत होकर अधिकारियों के ही चक्कर काटते रहते हैं, उससे भावी पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होता है।

वहीं ट्रेड यूनियन की पद्धति ने काफी नुकसान किया है। आगे उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों को समाज भी संदेह की निगाह से देखता है। उनका तिरस्कार करता है। हमें इन दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर काम करना होगा। सीएम ने कहा कि दो साल पहले मैंने शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित कर दिया था क्योंकि जब सूची सामने आई तो उसमें ऐसे शिक्षकों के नाम थे जो दिन भर भ्रमण करते दिखते थे। वह कभी पढ़ाते नहीं थे, वहीं नींव को खोखला करने का काम कर रहे थे।

आज उन शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने पठन पाठन के क्षेत्र में कुछ नया किया है। उन्हें सम्मान करके मुझे भी खुशी मिल रही है, आगे सीएम ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्र निर्माण की है। आप भी समय के अनुरूप खुद को तैयार करें।

यह दौर तकनीकी का है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के मौके पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित 94 शिक्षकों को सम्मानित करने और शिक्षकों के लिए 2.09 लाख टैबलेट वितरण का शुभारंभ करने के बाद संबोधित कर रहे थे। जहाँ इस मौके पर उन्होंने 18,381 स्मार्ट क्लास व 880 आईसीटी लैब का भी उद्धाटन किया।

Also Read: UP: NIA ने की बड़ी छापेमारी, इन 8 जगहों पर मारा छापा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.