कांग्रेस ने पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान से किया किनारा, राहुल गांधी ने दिया जवाब

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के बीच ‘विरासत टैक्स’ पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई, जहां इस बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का भी इस पर एक बयान बुधवार को सामने आया। जहां उन्होंने कहा कि भारत में विरासत टैक्स लगाने पर बहस होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। वहीं उसके मरने के बाद 45% संपत्ति उसके बच्चों को मिलती है जबकि 55% पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है। यह बड़ा ही दिलचस्प कानून है। इसके बाद पीएम मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के कई नेताओं ने अपनी-अपनी रैलियों में कांग्रेस पर हमला बोला।

दूसरी ओर कांग्रेस ने सैम के बयान से किनारा कर लिया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। इसका पार्टी से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने आज सुबह नई दिल्ली में एक पार्टी इवेंट में कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि हम इस पर कोई एक्शन लेंगे। मैं सिर्फ ये कहा रहा हूं कि हमें ये देखना चाहिए कि कितना अन्याय हुआ है।

Also Read : Loksabha Election 2024 : बीजेपी सांसद के खिलाफ पत्नी ने ही ठोक दी ताल, मुकाबला हुआ दिलचस्प

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.