सस्ते होम लोन के लिए करें अपना CIBIL दुरुस्त, करें ये आसान उपाय

जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर (CIBIL) अच्छा है और जिन्हें स्थायी आमदनी हो रही है, बैंक उन्हें सस्ती दरों पर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन देते हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर (CIBIL) अच्छा है और जिन्हें स्थायी आमदनी हो रही है, बैंक उन्हें सस्ती दरों पर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन (Personal Loan) देते हैं। वहीं क्रेडिट स्कोर खराब होने पर एक तरफ जहां लोन मिलने में मुश्किलें आती हैं, वहीं दूसरी तरफ बैंक ऐसे ग्राहकों से ब्याज भी अधिक वसूलते हैं। बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन की एलिजिबिलिटी तय करते हैं। सिबिल स्कोर बताता है कि व्यक्ति का फाइनेंशियल मैनेजमेंट (financial management) कितना मजबूत है। इससे पता चलता है कि आप तय समय पर लोन रीपेमेंट करते हैं या नहीं।

लोग अपनी बड़ी और महंगी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। लेकिन बैंक से लोन देने से पहले बैंक आपके सिबिल स्‍कोर को जरूर चेक (How to check cibil score) करता है। क्‍योंकि सिबिल स्‍कोर के आधार पर ये तय किया जाता है कि आपको बैंक से लोन दिया जाना चाहिए या नहीं। सिबिल स्‍कोर 300 से 900 के बीच तय होता है। आमतौर पर 750 तक या इससे ऊपर से को अच्‍छा माना जाता है। करें यह काम आसानी से मिल जाएगा ऋण, मजबूत होगा सिबिल (CIBIL)…

ऐसे मजबूत करें सिबिल स्कोर

  • हर तरह के बिल, ईएमआई और लोन का समय पर पेमेंट करें।
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ड्यू डेट से पहले पूरा पेमेंट करें।
  • क्रेडिट कार्ड की जगह सिक्यॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें, यह एफडी या दूसरे डिपॉजिट के बदले जारी किया जाता है।

खराब CIBIL के नुकसान

  • क्रेडिट स्कोर खराब होने पर बैंक लोन देने से कर सकते हैं इनकार
  • बैंक-एनबीएफसी (Bank-NBFC) यदि लोन देती भी है तो खराब सिबिल पर दो फीसदी तक ज्यादा इंटरेस्ट चार्ज करती है
  • इंश्योरेंस कंपनियां बीमा के एवज में अधिक प्रीमियम चार्ज कर सकती हैं
  • कार लोन के साथ होम और बिजनेस लोन लेने में होगी परेशानी
  • गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने पर दस्तावेजों (Documents) की होगी बारीक जांच

Also Read: एक मई से लागू हुए ये बड़े बदलाव, जानिए इनके बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.