पार्षद ने भाजपा नेत्री का आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल, प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा की एक नेता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने पार्टी के एक पार्षद और एक कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा की एक नेता का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने पार्टी के एक पार्षद और एक कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। भावनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गौतम ने भाजपा नेत्री की तहरीर के हवाले से बताया कि रवीन्द्र नागर ने फर्जी अश्लील वीडियो बनाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की नीयत से वीडियो को वार्ड संख्या-18 से हमनाम भाजपा पार्षद रवीन्द्र (निवासी-सराय काजी) को भेज दिया।

आनन्द कुमार गौतम के अनुसार, भाजपा पार्षद ने एक फर्जी आईडी बनाकर महिला नेता का कथित अश्लील वीडियो सोशल साइट पर पोस्‍ट कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। पीड़िता ने संबंधित वीडियो की जानकारी मिलने के बाद भावनपुर थाने में तहरीर दी है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

इस मामले में भाजपा के महानगर (मेरठ) अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि पीड़िता पार्टी की महिला मोर्चा में पदाधिकारी भी हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक कृत्य है। किसी महिला को इस तरह से बदनाम करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करे। सिंघल ने कहा कि कार्रवाई के लिए उन्होंने मेरठ पुलिस अधीक्षक से बात की है और पार्टी भी इसे लेकर कार्रवाई करेगी।

Also Read: वाराणसी: 7 पुलिसकर्मी बर्खास्त, 1 करोड़ 40 लाख की लूट में थे शामिल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.