हेमंत सोरेन मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, ईडी को मिली 5 दिन की रिमांड

Sandesh Wahak Digital Desk: झारखंड में छिड़े सियासी घमासान के बीच हेमंत सोरेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ईडी को हेमंत सोरेन की पांच दिन की रिमांड मिल रही है। पीएमएलए कोर्ट ने ये बड़ा फैसला सुनाया है।

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें महज 5 दिनों की रिमांड मंजूरी दी है। तो वहीं हेमंत सोरेन के वकीलों ने कोर्ट से अपील की है कि पूर्व सीएम को कल जिस होटवार जेल में रखा गया था, हेमंत सोरेन को फिर वहीं रखा जाए। सुरक्षा के लिहाज से वह सेफ नहीं है। इसलिए ईडी जेल में ही एजेंसी हेमंत सोरेन से पूछताछ करें।

अदालत ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ईडी निर्देश दिए कि हेमंत से जेल में ही पूछताछ करे और अगर कहीं ले जाना होगा तो उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इस पर ईडी ने कोर्ट को अपनी सहमति दी है। यानी ईडी जेल में हेमंत से पूछताछ करेगी।

क्या है मामला?

प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के अवैध कब्जे व उपयोग में यहां करीब 8.5 एकड़ कुल क्षेत्रफल के एक दर्जन भूखंड हैं। यह मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अपराध से कमाई गई संपत्ति है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सोरेन को ईडी ने बुधवार देर रात लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया था। सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं कपिल सिब्बल और अभिषेक सिंघवी से राहत के लिए उच्च न्यायालय जाने को कहा था।

Also Read: केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं सीएम ममता बनर्जी, जानिए पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.