UPPSC RO-ARO Exam: समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPPSC RO-ARO Admit Card: यूपी लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC ने उद्देश्य R.O और A.R.O के पदों के लिए कुल 411 रिक्तियां भरना है। RO-ARO भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया में तीन राउंड शामिल हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट।

इस दिन होगी परीक्षा

UPPSC आरओ, एआरओ परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित होने वाली है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक आयोजित की होगी। प्रारंभिक परीक्षा 2024 कुल 200 अंकों की होगी। प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीदवार UPPSC आरओ, ARO एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • अब यूपीपीएससी आरओ, एआरओ 2023 एडमिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप एक लॉगिन पृष्ठ पर पुनर्निर्देशित हो जाएंगे।
  • अपना लॉगिन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका UPPSC आरओ, एआरओ एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.