Covid Update : सिंगापुर में चरम पर पहुंचा कोरोना, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

Covid Update Singapore : सिंगापुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने दुनिया के दूसरे देशों में भी डर पैदा करना शुरू कर दिया है, वहीं यह कोरोना की एक और नई लहर की वापसी है, क्या फिर कोरोना से दुनिया में हाहाकार मचने वाला है। क्या यह नया वैरिएंट पहले वाले वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है, इत्यादि ऐसे कई सवाल हैं, जो लोगों को परेशान कर रहे हैं।

इसी बीच सिंगापुर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से हैरान है, सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री (एमओएच) ओंग ये कुंग ने कहा है कि कोविड-19 की नई लहर में सिंगापुर में संक्रमण के मामले संभवत: चरम पर पहुंच चुके हैं, इसलिए मास्क पहनने को अनिवार्य करने जैसे अतिरिक्त उपायों को लागू करने की आवश्यकता नहीं है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने और गहन देखभाल की आवश्यकता संक्रमण के मामलों से कम रहती है। वहीं मामले लगातार चार सप्ताह से बढ़ रहे हैं, 12-18 नवंबर में संक्रमितों की संख्या 10,726 थी जबकि 10-16 दिसंबर में यह बढ़कर 58,300 हो गई।

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के ‘सॉ स्वी हॉक स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के एसोसिएट प्रोफेसर एलेक्स कुक ने चेतावनी दी हमें यह याद रखना होगा कि गंभीर मामले आम तौर पर हल्के मामलों के चरम पर पहुंचने के बाद तेज गति से बढ़ेंगे। मंत्री ओंग ने स्वीकार किया कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका है।

Also Read : Czech Republic : प्राग यूनिवर्सिटी में मास शूटिंग, हमलावर सहित 15 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.