डेविड वॉर्नर ने नए साल पर चौंकाया, इस फॉर्मेट से भी लिया संन्यास

David Warner Retired On ODI : नए साल के पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका दिया है, जहां उन्होंने अब वनडे क्रिकेट से भी अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा वॉर्नर पहले ही कर चुके थे, उन्होंने बताया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना आखिरी टेस्ट खेलेंगे।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होने वाला है, इस टेस्ट के शुरू होने से पहले ही वॉर्नर ने अब वनडे क्रिकेट से भी अपनी विदाई का ऐलान कर दिया।

डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा के साथ ही कई सारे सवाल उठने लगे थे, सवाल यह कि टेस्ट छोड़ने के बाद क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट में वो कब तक खेलेंगे? ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका भविष्य क्या होगा? लेकिन वॉर्नर ने बगैर ज्यादा इंतजार कराए अब उन सवालों के जवाब देने शुरू कर दिए हैं और वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान उसी की एक कड़ी है।

बता दें डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान सिडनी में किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया, वहीं अपने आखिरी टेस्ट से पहले वो प्रेस कॉनफ्रेंस में आए, जहां उन्होंने बताया कि वो टेस्ट और वनडे दोनों से रिटायर हो रहे हैं।

जिसका मतलब यह कि भारत के खिलाफ खेला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ही डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी वनडे रहेगा। वैसे वॉर्नर ने इस कॉन्फ्रेंस में एक और बात कही और वो ये कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर चाहे तो वो 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लौट सकते हैं।

Also Read : IND vs SA 2nd Test : रोहित शर्मा का होगा बड़ा इम्तिहान, सीरीज में पहली जीत की तलाश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.