Dawood Ibrahim News: दाऊद इब्राहिम के जीजा पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर ही मौत

Dawood Ibrahim News: देश के सबसे बड़े सूबे यानि उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस ख़बर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जलालाबाद आए डॉन दाऊद इब्राहिम के जीजा की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

बता दें कि वह यहां एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था. भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के जीजा जिसका नाम निहाल खान है. उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. उसकी उम्र महज 35 साल थी और यूपी में अपने भतीजे के शादी समाहोर को अटेंड करने आया था.

निहाल से नाराज था

अपने भतीजे की शादी के रिसेप्शन में आया निहाल खान भगोड़े दाऊद के भाई इकबाल कासकर का बहनोई था. परिवार के सूत्रों की ओर से इस तरह की जानकारी गुरुवार को दी गई है. जलालाबाद के चेयरमैन शकील खान का निहाल साला भी था. निहाल कथित रूप से 2016 में शकील की भतीजी के साथ भागा था. बाद में दोनों ओर से समझौता कर लिया गया.

शकील की ओर से कहा गया कि 15 फरवरी को निहाल की फ्लाइट मिस हो गई थी. और वह सड़क मार्ग से आया था. लगता है कि मेरा भाई कामिल 2016 के प्रकरण को लेकर अभी भी निहाल से नाराज था और बदला लेना चाहता था.

मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है दाऊद इब्राहिम

भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम जो कि पाकिस्तान में छिपा है. बता दें कि उसे जहर दिये जाने की हाल ही में खबरें फैली थी. कराची के अस्पताल में भर्ती किए जाने की भी बात सामने आई थी.

Also Read: Lucknow News : मशहूर कथावाचक जया किशोरी से बदसलूकी, पकड़ा गया यह आरोपी

हालांकि, ऐसी खबरें आते ही पाकिस्तान में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब के अलावा गूगल सर्विस डाउन हो गई थीं. जानकारी है कि पहले से ही दाऊद किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. एक्स पर कइयों ने तब दावा किया था कि दाऊद को जहर दिया गया था, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई. हालांकि, इस बारे में किसी भी सरकारी एजेंसी या मीडिया ने पुष्टि नहीं की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.