Delhi AIIMS: 22 जनवरी को दिल्ली एम्स में नहीं बंद होंगी OPD सेवाएं, प्रशासन का फैसला  

Delhi AIIMS: अयोध्‍या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा का कार्यक्रम है, इसके मद्देनजर पहले दिल्ली एम्स ने पहले दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला सुनाया था, जिसे आज वापस ले लिया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के सभी केंद्रीय अस्तपतालों में भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई थी। इस पर विपक्ष ने हैरानी जताते हुए इस निर्णय की आलोचना की थी, जिसके बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 22 जनवरी के दिन सभी केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की थी। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकारों ने छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं, सात राज्यों उत्तर प्रदेश, असम, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में 22 जनवरी को शराब की बिक्री नहीं होगी और ड्राई डे रहेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.