बहराइच : पूर्व सपा विधायक मुकेश श्रीवास्‍तव पर 10 दिन में 4 मुकदमें

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई बालेन्द्र के खिलाफ बाबू लाल इंस्ट्रीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में एक व्यक्ति को बाबू के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उक्त दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 206 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बहराइच के ग्राम पंचायत लालपुर के मजरा बहलीमपुर निवासी बृजेश कुमार सिंह ने दर्ज कराये मामले में आरोप लगाया है कि पूर्व सपा विधायक मुकेश श्रीवास्‍तव ने उसे अपने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे थे। सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उस वक्‍त श्रीवास्‍तव के भाई बालेन्‍द्र भी मौजूद थे।

पैसे वापस मांगने पर दी धमकी

सिंह ने शुरुआत में 50 हजार रुपये दे भी दिये थे,  मगर जब उसे पता चला कि अभी मेडिकल कॉलेज को सरकार से मान्‍यता नहीं मिली है तो उसने पूर्व विधायक से अपना धन वापस मांगा था। सिंह का आरोप है कि जब वह पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्‍तव से अपना धन मांगने गया तो उन्‍होंने उसे धमकी देते हुए भगा दिया।

पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव और उनके भाई बालेंद्र पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

अभी नहीं मिली है मेडिकल कॉलेज को मान्यता, आवेदन भी नहीं

दरअसल बाबूलाल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज का शिलान्यास विगत छह अप्रैल को किया गया था। लेकिन जब सरकारी विभागों में इस मेडिकल कॉलेज की जांच कराई गई तो पता चला कि मेडिकल कॉलेज संचालन की अनुमति मिलना तो दूर, अभी आवेदन तक नहीं हुआ है। जाहिर सी बात है कि पयागपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने के नाम पर बड़ा फ्राड किया जा रहा है।

Also Read :- अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता हुई खत्म, सजा मिलने के 56 घंटे बाद तुरंत हुई कार्यवाही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.