Delhi Liquor Scam Case : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, ED को भी मिली फटकार

Delhi Liquor Scam Case : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच की स्टेटस रिपोर्ट में देरी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के वकील को फटकार लगाई साथ ही मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को भी बढ़ा दिया है। वहीं कोर्ट ने ईडी के वकील से पूछा कि अभी तक दस्तावेजों की जांच पूरी क्यों नहीं हुई है? अभी और कितना समय लगेगा? इसके बाद ईडी के वकीलों ने कोर्ट को बताया कि दस्तावेजों की जांच के लिए अभी एक महीने का समय और लगेगा।

वहीं आरोपियों के वकील ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहे हैं, जांच एजेंसी को भी दस्तावेजों की जांच में सहयोग करना चाहिए। दूसरी ओर कोर्ट में ईडी ने कहा कि आरोपियों ने अब तक 90 फीसदी दस्तावेजों की जांच कर ली है, जिन दस्तावेजों की जांच अभी नहीं की गई है, उसकी लिस्ट हमको दे दें।

इस पर ईडी ने कहा कि 400 डिजिटल डिवाइस हैं जिसकी कॉपी सबको देना संभव नहीं है, इसलिए आरोपी को डिजिटल डिवाइस की जांच ईडी मुख्यालय आकर करना होगा, जिसके बाद आरोपियों के वकील ने कहा कि अभी 90 फीसदी दस्तावेजों की जांच नहीं हुई है, बहुत से दस्तावेज अभी जांच के लिए बचे हुए हैं।

वहीं मामले में सुनवाई के लिए आप सांसद संजय सिंह और तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े लेकिन मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिल सकी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, इसके पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की हिरासत अवधि 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी थी।

Also Read : ‘अरविंद केजरीवाल जेल में जानबूझकर खा रहे मिठाई, ताकि…’, कोर्ट में ED ने किया बड़ा दावा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.