देवरिया हत्याकांड: घायल बच्चे से मिलने पहुंचे बृजेश पाठक, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

Sandesh Wahak Digital Desk : देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चे से मिलने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक सत्यप्रकाश दुबे के घायल बेटे अनमोल के साथ उनके परिजनों से भी मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने घायल बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली और परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि  ‘देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है। इसकी मॉनिटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषी अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी।

डिप्टी सीएम ने  कहा कि इस दुखद घटना में घायल हुए स्वर्गीय दुबे जी के पुत्र का गहन चिकित्सकीय इलाज जारी है। मैंने बच्चे का कुशल क्षेम लिया है और उनकी तबियत में सुधार निरंतर जारी है। डॉक्टर्स लगातार निगरानी भी कर रहे हैं।

इस वारदात के दोषी लोगों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए जो भी आवश्यक उपाय करने होंगे उसके लिए राज्य सरकार तैयार है। न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ न हो इस अवधारणा पर सरकार कायम है और केस में न्याय होगा और होते दिखेगा भी।

Also Read : लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, SUV से मारी टक्कर फिर 50 मीटर घसीटा, छात्र की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.