डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, औरैया के ACMO को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने औरैया के एसीएमओ (ACMO) पर बड़ी कार्रवाई की है।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने औरैया के एसीएमओ (ACMO) पर बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम ने औरैया के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभाग की छवि धूमिल करने और काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्वीट किया कि सेवा अभिलेखों में भ्रामक प्रविष्टि अंकित कराने व शासन द्वारा निर्गत आदेशों की अवहेलना करते हुए स्थानांतरित स्थान में कार्यभार ग्रहण न करके लगातार बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के दोषी लेवल – 4 के एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी (ACMO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश मेरे द्वारा प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए गए हैं।

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया द्वारा विभाग की छवि धूमिल करने, वित्तीय अनियमितता किये जाने एवं खराब कार्यशैली का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा उक्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

खबर अपडेट जारी है….

Get real time updates directly on you device, subscribe now.