प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज (Prayagraj) के सिविल लाइंस इलाका स्थित कॉफी हाउस के निकट होटल विट्ठल इंटरनेशनल में सोमवार को प्रयागराज के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉक्टर सुनील सिंह ने कथित तौर पर सुसाइड कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रयागराज (Prayagraj) पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने पत्रकारों को बताया की सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना मिली की होटल विट्ठल में डॉ. सुनील कुमार सिंह दरवाजा नहीं खोल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक दरवाजे को खोला जहां डॉ. सुनील (51) का शव पंखे से लटकता पाया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डॉ. सुनील के ड्राइवर सतीश सिंह ने बताया कि वाराणसी निवासी डॉ. सुनील, बेली हॉस्पिटल में कार्यरत थे और वह रविवार को शाम करीब चार बजे इस होटल में आए थे।

सीएमओ के ड्राइवर ने बताई ये बात

ड्राइवर ने बताया डॉ. सुनील वाराणसी से ड्यूटी करने अपने वाहन से आया जाया करते थे। सोमवार सुबह उनकी पत्नी अलका ने फोन कर बताया कि डॉक्टर साहब का दोनों मोबाइल फोन बंद आ रहा है। इस पर मैं सुबह साढ़े नौ बजे होटल के उनके कक्ष में गया और दरवाजा खटखटाया। लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आने पर मैंने होटल के कर्मचारियों को सूचित किया।

डॉ. सुनील के ड्राइवर ने बताया कि होटल के किसी कर्मचारी ने खिड़की से देखा तो उन्हें फंदे से लटका पाया। इसके बाद इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।सतीश सिंह ने बताया कि डॉ. सुनील के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है।

Also Read :- Ateeq हत्या मामले में 28 अप्रैल को ‘सुप्रीम’ सुनवाई, 183 मुठभेड़ों की जांच कराने का भी अनुरोध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.