Maharashtra News: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, वाहन पलटने से 17 पुलिसकर्मी…

Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र (Maharastra) के रत्नागिरी जिले में सोमवार को सुरक्षा ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को लेकर जा रहे एक वाहन के पलट जाने से उसमें सवार 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे नाते पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कशेली गांव के पास हुई। अधिकारी ने बताया कि वाहन उस वक्त पलट गया जब यह प्रस्तावित बारसू रिफाइनरी परियोजना के सर्वेक्षण के सिलसिले में बंदोबस्त ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को लेकर राजापुर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें रत्नागिरी में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हो रहा है।

उन्होंने बताया कि बारसू रिफाइनरी परियोजना के लिए मिट्टी का सर्वेक्षण सोमवार से रत्नागिरी में होने वाला है। परियोजना का विरोध कर रहे कुछ स्थानीय लोग इलाके में सर्वेक्षण वाली जगह पर जमा हो गए हैं।

Also Read :- Ateeq हत्या मामले में 28 अप्रैल को ‘सुप्रीम’ सुनवाई, 183 मुठभेड़ों की जांच कराने का भी अनुरोध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.