Prayagraj Crime: एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में पिता-पुत्र समेत 3 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज में एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद के चलते फायरिंग हो गई. इस हमले में पिता-पुत्र समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया. वहीं, मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक होने पर तीनों को एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव का है. यहां की निवासी मोसिना बानो (55) मकान के दीवार में दरवाजा लगवा रही थी. रविवार की सुबह करीब 09:30 बजे जब राज मिस्त्री पहुंचे तभी देवर शहनवाज से विवाद होने लगा. विवाद के बाद मोसिना ने परिवार के ही निसार अहमद (58) को फैसला करने लिए बुला लिया. निसार के साथ उसका बेटा फिरोज (22) भी आ गया.

पिता-पुत्र दोनों पक्षों को समझा रहे थे, तभी गुस्से में आकर शहनवाज ने अवैध तमंचे से भाभी मोसिना पर फायर झोंक दिया. गोली मोसिना के कनपटी से होती हुए निकल गई. बीच बचाव के दौरान युवक ने निसार और फिरोज को भी गोली मार दी. गोली पिता-पुत्र के पेट में जा धंसी. आरोपी युवक ने अपने सगे भाई के पैर में भी गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

घायलों को तत्काल कौड़िहार अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देख तीनों को एसआरएन रेफर कर दिया गया. अस्पताल में निसार की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पाकर इंस्पेक्टर नवाबगंज और एसीपी सोरांव मौके पर आ गए. परिवार और आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

 

Also Read: Ghaziabad Crime: कपल के साथ पुलिस ने की बर्बरता, पार्क में बैठा था जोड़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.