नवरात्रि से पहले ही शुरू कर दिया शक्ति वंदन, तेलगांना की जनसभा में खुलकर बोले पीएम मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हुए है, जहां उन्होंने महबूब नगर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा है कि इन विकास कार्यों से राज्य में रोजगार के अनेक अवसर खुलने वाले हैं, वहीं तेलंगाना जैसे राज्य में रोड और रेल कनेक्टिविटी की बहुत जरूरत है।

इसके साथ-साथ महिला आरक्षण बिल का जिक्र कर पीएम ने कहा हमनें नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास करा कर हमे नवरात्रि से पहले ही शक्ति के भाव को स्थापित कर दिया है। वहीं देश के कई प्रमुख इकोनॉमिक कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजर रहे हैं, यह कॉरिडोर तेलंगाना के विकास में बहुत मदद करने वाले हैं।

भारत हल्दी का प्रमुख उत्पादक और निर्यातक देश है, जहाँ तेलंगाना में भी यहां के किसान में बड़ी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं। वहीं कोरोना के बाद हल्दी को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है, केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड के गठन का निर्णय किया है।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि आज तेलंगाना में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इससे यहां उत्सव का रंग और खिल उठा है, मैं तेलंगाना के लोगों को 13500 करोड़ रुपए की योजानाएं, अलग-अलग परियोजानाएं शुरू की है। इसके साथ ही मैंने कई ऐसे रोड प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी का शिलान्यास किया है जिससे यहां के लोगों के जीवन में बहुत बड़े बदलाव आएंगे। वहीं इसके जरिए महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आवाजाही और आसान हो जाएगी।

Also Read: UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का ‘बस्ती संपर्क अभियान’, ये है पूरा प्लान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.