Domestic Players Salary: घरेलू क्रिकेट में भी करोड़ों कमाएंगे खिलाड़ी, BCCI ने तैयार किया रोड मैप

Domestic Players Salary: भारतीय क्रिकेटर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ा सकता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर की सिलेक्शन कमेटी को इसको लेकर सुझाव देने का काम सौंपा गया है. बोर्ड का मानना है कि जो खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलते हैं. उन्हें इसका फायदा मिल जाएगा. हालांकि, इसको लेकर कई तरह के नियम भी होंगे. इसके लिए BCCI कई तरह के प्लान पर काम करेगी. जिसमें खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलने तक की उम्मीद है.

Domestic Players Salary

एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड रणजी ट्रॉफी के 10 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक सालाना सैलरी के रूप में दे सकता है. अगर मौजूदा स्थिति को देखें तो अनुभव के आधार पर सैलरी दी जाती है.

रणजी ट्रॉफी के 40 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को हर दिन 60 हजार रुपए मिलते हैं. वहीं 21 से 40 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए मिलते हैं. इसके अलावा 20 मैच खेल चुके खिलाड़ियों को 40 हजार रुपए मिलते हैं.

Domestic Players Salary

रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचने वाली टीम के सीनियर खिलाड़ी 25 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. वहीं, दूसरी टीमों के खिलाड़ियों को अनुभव के आधार पर 17 से 22 लाख रुपए तक मिलते हैं.

दरअसल, बीसीसीआई आईपीएल में न खेलने वाले खिलाड़ियों को लेकर खास तरह के प्लान पर विचार कर रही है.

Domestic Players Salary

गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट के लिए खास स्कीम शुरू की है. टीम इंडिया के लिए 75 प्रतिशत से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस 300 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी. अगर मौजूदा स्थिति को देखें, तो एक खिलाड़ी को 15 लाख रुपए मिलते हैं. बोर्ड का मानना था कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को छोड़ रहे थे. इसी वजह से यह फैसला लिया गया.

Also Read: T20 World Cup 2024: इस धमाकेदार पारी के बाद वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार बनकर उभरे ऋषभ पंत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.