SP Government Scam: फिर से तेज होगी सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच, ED में नए अधिकारी की तैनाती

Mining Scam in SP Government: समाजवादी पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. सपा सरकार (Samajwadi Party Government) में हुए करीब 100 करोड़ रूपये के खनन घोटाले की जांच को ठंडे बस्ते से निकाला जा रहा है.

दरअसल, जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो प्रदेश में खनन घोटाला हुआ था. जिसकी जांच फिर से तेज होने जा रही है. करीब डेढ़ साल के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) में नए जांच अधिकारी की तैनाती की गई है.

दरअसल, हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई (CBI) के अलावा ईडी भी खनन घोटाले की जांच कर रहा है. इसमें तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के साथ कई आईएएस अधिकारी भी जांच के दायरे में आए थे. गायत्री प्रजापति को दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के साथ ही करोड़ों की संपत्ति ईडी जब्त कर चुका है.

ईडी ने आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ की थी, लेकिन जांच पूरी नहीं हो सकी. इसमें सबसे बड़ी अड़चन खनन पट्टे आवंटित करने से संबंधित 23 फाइलें नहीं मिलने की वजह से आई थी. सूत्रों की मानें तो इन अधिकारियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा.

वहीं, कई बार ईडी के अधिकारियों ने फाइलें देने के लिए शासन से पत्राचार किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब नए सिरे से जांच शुरू करने के साथ शासन से दोबारा फाइलें मुहैया कराने का पत्र लिखा जाएगा.

 

Also Read: अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर साधा निशाना, बोले- सर्वेंट डिप्टी सीएम को हम जवाब नहीं देते

Get real time updates directly on you device, subscribe now.