गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज में लगी आग, मरीजों में मची अफरातफरी

Sandesh Wahak Digital Desk:  ताजा खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है, जहाँ BRD मेडिकल कॉलेज में गुरुवार देर रात मेडिसिन वार्ड नंबर- 14 में आग लग गई। वहीं आग लगने के बाद पूरे वार्ड में धुआं भर गया, इससे भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार अटेंडेंट अपने मरीजों को लेकर बेड समेत भागने लगे, वार्ड में 58 मरीज भर्ती थे।

इनमें 12 मरीज ICU में वेंटीलेटर पर थे। जबकि कुछ मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा था। इस दौरान उन्हें अंबू बैग लगाकर बाहर निकाला गया। किसी को ड्रिप चढ़ रही थी तो किसी को ब्लड। बता दें आग की लपटें और वार्ड में भरा धुआं देख सभी घबरा गए, वहीं मरीज और उनके परिजन अपनी जान बचाकर किसी तरह भागकर नीचे पहुंचे।

कुछ तो अपने मरीज को BRD गेट पर लेकर चले गए और पूरी रात वहीं रहे। इस दौरान करीब दो घंटे तक पूरे BRD का मंजर बेहद खौफनाक रहा। जानकारी के अनुसार वहां मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों ने समय रहते ही मरीजों को बाहर निकाल दिया। सूचना पाते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही मेडिसिन वार्ड की बिजली काट दी गई, रात करीब 12 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

Also Read: अब मनकामेश्वर मंदिर होगा आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, CM योगी ने किया ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.