UP Nikay Chunav के लिए लखनऊ समेत 37 जिलों में पहले चरण का नामांकन आज से शुरू

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में दो चरणों में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन 11 अप्रैल (मंगलवार) से शुरू हो रहा है. निर्वाचन अधिकारी आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 37 जिलों में पहले चरण का चुनाव होगा और इसी को देखते आज प्रदेश के 9 मंडल के 37 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन पत्र 17 अप्रैल तक जमा होगा और चार मई को मतदान होगा.

आज से राजाधानी लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में प्रथम चरण का नामांकन होगा.

बता दें कि नामांकन 17 अप्रैल तक होंगे. जांच 18 अप्रैल को होगी. नाम वापसी 20 अप्रैल व चुनाव चिह्नों का आवंटन 21 अप्रैल को होगा. पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा. मतगणना 13 मई को होगी. प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव पहले चरण में होगा. वहीं चुनाव आयोग ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) को लेकर नमांकन केंद्रों पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचने वाले उम्मीदवारों को देखते हुए नामांकन केंद्रों पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. तो वहीं चुनाव के लिए भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त प्रदेश भर में किए जा रहे हैं.

 

Also Read: Sonia Gandhi का बीजेपी पर वार, बोलीं- लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को ध्वस्त कर रही मोदी सरकार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.