Fodder Scam Case : CBI की याचिका के खिलाफ लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब

Sandesh Wahak Digital Desk : नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव के परिवार को अभी राहत नहीं मिली है। CBI की बेल रद्द करने वाली याचिका के खिलाफ लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है।

सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। लालू यादव ने कहा कि उनकी जमानत को निलंबित करने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सिर्फ इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती कि सीबीआई संतुष्ट नहीं है। अपने जवाब में लालू यादव ने खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा।

लालू यादव ने सीबीआई की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। CBI ने लालू की जमानत रद्द करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को डोरंडा कोषागार मामले में उन्हें दी गई जमानत को रद्द करने की मांग करने वाली सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया। इस मामले में उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है।

मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 अगस्त को तय की है। उच्च न्यायालय ने 22 अप्रैल, 2022 को झारखंड के डोरंडा कोषागार गबन मामले में लालू यादव को जमानत दे दी थी।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ क्या है मामला?

झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ से ज्यादा के घोटाले से जुड़े चारा घोटाले के मामले में रांची की एक स्पेशल CBI अदालत ने 15 फरवरी को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 5 वर्ष जेल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही साठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। आपको बता दें कि जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे उस वक्त ये बड़ा घोटाला हुआ था।

Also Read : Chandrayaan-3 : इसरो ने जारी की चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की तस्वीरें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.