गंगूबाई काठियावाड़ी को मिले यह अवार्ड, इस फिल्म को भी मिले अवार्ड

Sandesh Wahak Digital Desk: अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कार की शुरुआत यहां एक समारोह के साथ हुई, जिसमें आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘‘गंगूबाई काठियावाड़ी’’ ने तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार अपने नाम किए हैं। वहीं अभिनेता राजकुमार राव और फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने ‘आईफा रॉक्स’ समारोह की मेजबानी की।

इस दौरान छायांकन, पटकथा, संवाद एवं संपादन सहित तकनीकी श्रेणियों के विजेताओं की घोषणा की गई। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिनी वशिष्ठ ने ‘‘गंगूबाई काठियावाड़ी’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता। फिल्म को छायांकन और संवाद के लिए भी पुरस्कार से नवाजा गया।

बोस्को मार्टिस और सीजर गोंसाल्विस को कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘‘भूल भुलैया 2’’ के मुख्य गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला। अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन के पुरस्कार से भी नवाजा गया।

अजय देवगन की फिल्म ‘‘दृश्यम 2’’ को सर्वश्रेष्ठ संपादन, जबकि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’’ को सर्वश्रेष्ठ ‘स्पेशल इफेक्ट्स’ (विजुअल) के पुरस्कार से नवाजा गया।

Also Read: कियारा-कार्तिक का Naseeb Se से सॉन्ग हुआ आउट, इस आवाज ने मचाया धमाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.