‘विजयवर्गीय को टिकट मिलना, दरोगा को सिपाही बनाने जैसा’ कांग्रेस ने कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है। ऐसे में बीजेपी ने बीते दिनों उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। तो वहीं अब इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में जुटी है। गौरतलब है कि बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी है। जिसमें दो सूची में 39-39 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। जबकि तीसरी लिस्ट में छिंदवाड़ा जिले की सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं।

कैलास विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। जिसको लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय की स्थिति एक थाना प्रभारी से कॉन्स्टेबल बनने जैसी हो गई है।

कांग्रेस ने कसा तंज

PCC के प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा कि ‘ऐसा लगता है कि बीजेपी की टॉप लीटरशिप के बीच आंतरिक कलह चल रही है। विजयवर्गीय को उनकी इच्छा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतार दिया गया है। उनके जैसे वरिष्ठ नेता को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाना एक पुलिस स्टेशन के प्रभारी का डिमोशन कर सिपाही बनाने जैसा है’।

हाल ही में विजयवर्गीय ने बयान दिया था कि इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि पार्टी ने मुझे टिकट देने का फैसला किया है।

भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय को दिया टिकट

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है। उन्हें इंदौर-1 विधानसभा से मैदान में उतारा गया है। यह विजयवर्गीय का गृह क्षेत्र है। 2018 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के संजय शुक्ला जीते थे। उन्होंने बीजेपी के सुदर्शन गुप्ता को हराया था। 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 79 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Also Read : UP Politics: भाजपा के लिए संघ प्रमुख ने बनाया मिशन 2024 का रोडमैप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.