Asian Games 2023: भारत का शानदार प्रदर्शन, एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल

19th Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के पांचवां दिन भारत के नाम रहा. गुरूवार को भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल हैं. तीनों प्लेयर्स ने 1734 स्कोर हासिल किया. वहीं, चीन ने सिल्वर मेडल और वियतनाम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

खिलाड़ी सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल
खिलाड़ी सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल

वहीं, इससे पहले भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलोग्राम भार श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता था. यह एशियाड के इतिहास में वुशू में भारत का दूसरा सिल्वर मेडल है. फाइनल मुकाबले में भारतीय वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी को चीन की वू शियाओवेई के हाथों 0-5 से हारना पड़ा.

भारत का एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है. मेडल टैली में भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. शूटिंग में अब भारत के 11 मेडल हो गए हैं, इनमें 3 गोल्ड हैं.

28 सितंबर को 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले 27 सितंबर को 25 मीटर रैपिड फायर में वीमेंस टीम की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने गोल्ड मेडल जीता. 25 सितंबर को 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह, ऐश्वर्य प्रताप सिंह और रूद्राक्ष पाटिल ने गोल्ड जीता था.

वूशु में भारत के अब 10 मेडल हो गए हैं. जिनमें 2 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की तो पांचवें दिन तक भारत के खाते में कुल 24 मेडल आ चुके हैं. इनमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ड मेडल शामिल हैं.

 

Also Read: Asian Games 2023: बेटियों ने किया कमाल, गोल्ड पर लगाया निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.