Gold-Silver Price : धन तेरस से पहले गिरे सोने चांदी के दाम, सोना 60 हजार पर स्थिर

Gold-Silver Price : आज सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम (Gold Price) 423 रुपए गिरकर 60,117 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 45,088 रुपए रह गई है, कल यानी 10 नवंबर को धन तेरस है।

इस दिन सोने में निवेश शुभ माना जाता है। इसके अलावा चांदी के दाम (Silver Price) में भी आज मामूली गिरावट देखने को मिली है, यह 109 रुपए फिसलकर 70,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है, इसके पहले यह 70,209 रुपए पर थी। बता दें अक्टूबर महीने में सोना-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली, जहां बीते महीने सोने के दाम में 3,651 रुपए की तेजी देखने को मिली थी।

वहीं अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 अक्टूबर को 61,370 रुपए पर पहुंच गया था, चांदी 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 72,165 रुपए पर आ गई थी।

बता दें कल यानी 10 नवंबर को धन तेरस है, इस दिन अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो गोल्ड ETF एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ETF कहते हैं।

Also Read: Dhanteras पर खरीदना है सोने का सिक्का, जान लीजिये यह अहम बातें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.