सोमवार से आम लोगों को सस्ता सोना बेचेगी सरकार, जानिए खरीदने का तरीका

Sandesh Wahak Digital Desk : देश की राजधानी दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price Today) इस समय 6,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है लेकिन सरकार आपको कम रेट में सोना खरीदने का मौका दे रही है।

बता दें सरकार ने सोमवार से लॉन्च हो रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड किस्त के लिए कीमत 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय की है, वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि सरकारी गोल्ड बॉन्ड (SGB) सोमवार से पांच दिनों के लिए खुलेगा। सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज चार इस महीने की 12 तारीख से 16 तारीख तक खुली रहेगी।

केंद्रीय बैंक ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि बॉन्ड का मूल्य 6,263 रुपये प्रति ग्राम सोना है। भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है, वहीं आरबीआई ने कहा कि ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 6,213 रुपये होगा।

Online ऐसे खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

  • अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
  • मुख्य मेनू पर जाएं, ‘ई-सेवा’ चुनें और ‘सोवरेन गोल्ड बॉन्ड’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप एक नए ग्राहक हैं, तो ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
  • एसजीबी योजना से संबंधित सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपने डीमैट खाते के आधार पर सीडीएसएल या एनएसडीएल से जमापत्र भागीदार के बारे में जानकारी प्रदान करें।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद या तो हेडर लिंक/सेक्शन से खरीद विकल्प चुनें या सीधे ‘खरीदें’ पर क्लिक करें।
  • सब्सक्रिप्शन क्वांटिटी और नॉमिनी की जानकारी दर्ज करें।
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।

Also Read : बजाज को मिला भारत की सबसे बड़ी एकीकृत चीनी मिल का पुरस्कार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.