Health Tips : मोटापे से हैं परेशान, तो सुबह पानी में मिलाकर पी लें ये चीज़, दिखेगा असर

Health Tips : आजकल भागदौड़ की जिंदगी में लोग सेहत को समय नहीं दे पाते जिसके कारण लोगों का बेकार खान-पान और जंक फ़ूड की वजह से मोटापा बढ़ रहा है। जब शरीर में मोटापा बढ़ता है तो ये बहुत सी बीमारियां भी अपने साथ लाता है। ऐसे में ज़रूरी है की आप अपनी सेहत और खान-पान का खास तौर पर ध्यान रखे। लेकिन इसके लिए अक्सर लोग जल्दी वजन घटाने के लिए कई तरीकों को अपनाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके होते हैं जो सहज और प्राकृतिक होते हैं और बहुत से लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं होती। मोटापा कम करने का ऐसा एक तरीका है जो की बहुत से लोग नहीं जानते। यहां हम आपको बताएँगे की कैसे मोटापा कम करें ?

वजन कम करने के लिए पिए ये मसाले वाला पानी

आपको बता दे, इस मसाले वाले पानी को बनाना बहुत आसान है। मसाला मिलावट वाला पानी एक प्राकृतिक चीज है जो आपके वजन को कम करने के लिए मददगार साबित हो सकता है। इसमें कई प्रकार के मसाले और जड़ी-बूटियां मिली होती है जो आपके शरीर के पाचन को सुधारने में मदद करते हैं और वजन घटाने में बहुत सहायक होते हैं। इस मसाले वाले पानी में धनिया, जीरा, काली मिर्च, 1 छोटी अदरक, 1 कटी हुई लहसुन और नींबू जैसे तत्व शामिल होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।

मसाला मिलावट वाला पानी कैसे बनाएं ?

सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लें। उसमें एक छोटी चमच्च धनिया का पाउडर, आधा चमच्च जीरा पाउडर, एक छोटी चमच्च काली मिर्च पाउडर, 1 छोटी चमच्च अदरक का रस, 1 कटी हुई लहसुन की कली और आधा नींबू का रस हुए इन सभी को अच्छे से मिलाये और फिर ढक कर रख दें। उसे कुछ देर के ठंडा होने दें।

कैसे पिए सुबह मसाले वाला पानी ?

सबसे पहले सुबह खाली पेट 1 गिलास पानी पीने के बाद इस मिलावट वाले पानी को एक कप पिएं। इसे अच्छे से चबाकर पिए। इसे पीने के बाद कम से कम 30 मिनट के लिए कुछ भी ना खाएं। फिर सामान्य तरीके से हेल्दी और पोषणयुक्त डाइट का सेवन करें।

मसाला मिलावट वाले पानी के लाभ

यह पानी आपके पाचन क्रिया को सुधारता है और मोटापा कम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद मिश्रण में अदरक और लहसुन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं और शरीर को ऊर्जा देते हैं। धनिया, जीरा और काली मिर्च पाचन को सुधंरने के लिए बहुत ही आवशयक तत्व होते हैं और अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। यह वायरल इंफेक्शन से लड़ने में सहायता करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इस तरह मोटापा घटाने का ये मसाला मिलावट वाला पानी एक आसान और प्रभावी उपाय है जो आपके सेहत को स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए मददगार हो सकता है।

 

Read Also : Health Tips : बढ़ती उम्र के साथ दिखना चाहते हैं जवां और खूबसूरत, रूटीन में शामिल करें केवल ये 5 आसन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.