यूपी के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, मौसम से जरा बचके

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में मौसम विभाग ने 19 जिलों में अगले 48 घंटों तक के लिए के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, वहीं 22 मई से फिर से प्री-मानसून बारिश के आसार हैं।

दूसरी ओर ऐसे में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं शुक्रवार को भी 19 जिलों का तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। इसके बाबत जानकारी देते हुये मौसम विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का चक्रवात सोमवार शाम या मंगलवार सुबह से प्रदेश में एक्टिव होगा।

इससे गर्मी और भी ज्यादा बढ़ेगी, इसके साथ ही शहरों का तापमान 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है।ऐसे में जो पारा 40 से 42 डिग्री के बीच है, वहां वह 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। दूसरी ओर चक्रवात एक्टिव होते ही बूंदाबांदी, आंधी का दौर फिर से शुरू हो जाएगा।

यह जिले होंगे प्रभावित

मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, प्रयागराज, हमीरपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, बांदा, महोबा, जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और संतकबीर नगर के लिए हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट का मतलब है पारा 45 से 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि मौसम पर नजर रखें।

Also Read: पीड़ितों की मदद में न किया जाये एक भी विलंब : सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.