संजीव जीवा हत्याकांड की CBI जांच से हाईकोर्ट का इनकार, SIT को लेकर कही ये बात

Sandesh Wahak Digital Desk : बीते 7 जून को लखनऊ की कोर्ट में हुई गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या की जांच सीबीआई से कराने के लिए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका डाली गई थी। जिस पर मंगलवार को सुनवाई के बाद लखनऊ बेंच ने याचिका खारिज कर दी।

जनहित याचिका में मांग की गई थी कि सात जून (बुधवार) को जिला कोर्ट परिसर में हुए, संजीव जीवा हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच समिति का गठित करके की जाए या फिर सीबीआई से कराई जाए। इस याचिका को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने संजीव जीवा हत्याकांड मामले में गठित एसआईटी को जांच जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय वह न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया है।

न्यायालय ने कहा कि एसआईटी का गठन हुए अभी सिर्फ छह दिन ही हुए हैं। लिहाजा अभी इस मामले में इस प्रकार का आदेश नहीं पारित किया जा सकता। न्यायालय ने याचिका को निस्तारित करते हुए कहा कि यदि जांच में कोई कमी रहती है तो भविष्य में याची नई याचिका दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है। आगे याची नई याचिका दाखिल कर सकते हैं।

Also Read : लखनऊ: एंटी करप्शन टीम ने दरोगा प्रदीप पांडेय को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, देखें…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.