Cyclone Biparjoy से मुंबई और गुजरात में भारी बारिश, 9 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : अरब सागर से उठे तूफान बिपरजॉय के गुजरात से टकराने में महज एक दिन बाकी है, वहीं यह 15 जून की शाम तक यह कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। जानकारी के अनुसार इस दौरान 150 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, दूसरी ओर गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में तेज हवाओं और ऊंची लहरों के चलते अब तक 9 लोगों की मौत की खबर है।

इसके साथ ही गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 37 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर शेल्टर होम में भेजा है। बता दें कि बिपरजॉय पिछले 25 साल में जून महीने में गुजरात के तट से टकराने वाला पहला तूफान होगा, इससे पहले 9 जून 1998 को एक तूफान गुजरात के तट से टकराया था।

तब पोरबंदर के पास 166 KMPH की रफ्तार से हवा चली थी। बीते 58 साल की बात करें तो 1965 से 2022 के बीच अरब सागर के ऊपर से 13 चक्रवात उठे, इनमें से दो गुजरात के तट पर टकराए।

Also Read: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.