ICC Rankings: इस भारतीय क्रिकेटर ने लगायी लंबी छलांग, जान लें हाल का अपडेट

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी-20 सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेल रही है, जहाँ वनडे क्रिकेट खेलने अब टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के दौरान उतरेगी। वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सीधे दिसंबर में टीम को रेड बॉल क्रिकेट खेलना है, इसी बीच बुधवार 23 अगस्त को जारी ताजा आईसीसी की रैंकिंग में कुछ फेरबदल देखने को मिले हैं।

शुभमन गिल
शुभमन गिल

जानकारी के अनुसार आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ का लंबी छलांग मार दी है, वहीं वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज को पीछे छोड़कर सुर्खियों में जगह बना ली है। बता दें शुभमन गिल का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था।

उसके आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया के ओपनर और उपकप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने मौजूदा सीरीज के पहले मैच में 16 गेंदों पर नाबाद 19 और दूसरे मुकाबले में 43 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। दूसरी ओर अब ताजा रैंकिंग में 143 स्थानों की छलांग लगाकर टी20 इंटरनेशनल के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 87वें स्थान पर आ गए हैं।

इसके अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी 17 स्थानों का फायदा मिला है, जहाँ इसके पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह फ्लॉप रहे थे। वहीं साल की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जो उन्होंने डबल सेंचुरी समेत शतकों की झड़ी लगाई थी उसके बाद भी वह टॉप 5 में बरकरार हैं। ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में तो पाकिस्तान के फखर जमां दो स्थान नीचे खिसके और इसका सीधा फायदा गिल को मिला और वह 5 वें से चौथे स्थान पर आ गए।

Also Read: चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन बने सचिन तेंदुलकर, करेंगे अब यह काम

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.